भाजपा ने फिर दिया कांग्रेस को बड़ा झटका, ‘हाथ’ का साथ छोड़ दो विधायक हुए BJP में शामिल: मणिपुर कांग्रेस को बड़ा झटका, दो विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन, सोमवार को पार्टी के दो विधायकों ने आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का भरोसा जताते जॉइन की पार्टी, राजकुमार इमो सिंह, यमथॉन्ग हाओकिप ने थामा भाजपा का दामन, राजकुमार इमो सिंह कांग्रेस से जुड़े बड़े राजनीतिक परिवार से हैं आते तो वहीं यमथॉन्ग भी कांग्रेस के हैं मौजूदा विधायक, दोनों ने केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और संबित पात्रा की मौजूदगी में जॉइन की भाजपा, राजकुमार इमो सिंह भी बीते चुनाव में कांग्रेस की टिकट से जीते थे चुनाव लेकिन बाद में उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से कर दिया गया था निलंबित, भाजपा जॉइन करने के बाद इमो सिंह का बयान- ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में शांति, स्थिरता और समृद्धि लाने के लिए किया है काफी काम’
RELATED ARTICLES