लखीमपुर कांड पर योगी सरकार की रिपोर्ट पर SC की फटकार, रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच का सुझाव: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा पर दायर एक स्टेटस रिपोर्ट पर जाहिर की निराशा और नाराजगी, सुप्रीम कोर्ट ने जांच की प्रगति को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा- ‘यह जांच नहीं हो रही है हमारी अपेक्षा के अनुरूप, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दायर स्टेटस रिपोर्ट में यह कहने के अलावा कुछ भी नहीं है कि और गवाहों से की गई है पूछताछ’, कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में कराने का दिया सुझाव, साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से शुक्रवार तक अपना रुख स्पष्ट करने को कहा, लखीमपुर खीरी में केन्द्रीय मंत्री के बेटे की गाड़ी से कुचले गए थे चार किसान, इसके बाद हुई हिंसा में गई थी कुल 9 लोगों की जान
RELATED ARTICLES