राजस्थान राज्यसभा चुनाव से जुड़ा बड़ा अपडेट: एक बार फिर राजनीति के जादूगर ने साबित किया अपना राजनीतिक कौशल, खरीद-फरोख्त और बगावत की अब सारी सम्भावनाएं हुईं समाप्त, बीजेपी की सारी कोशिशें और उम्मीदें हुईं बेकार, साथ ही कांग्रेस में उठे सभी बगावत के सुर भी हुए शांत, हां लेकिन जानकार सूत्रों ने दिए संकेत राज्यसभा चुनाव के जस्ट बाद होगा मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल और होंगी बड़े स्तर पर राजनीतिक नियुक्तियां, जिसमें की जाएंगी नाराज चल रहे विधायकों की नाराजगी दूर, अगर फिर भी रह गई कोई कशक मन में, तो फिर राजस्थान के सिंधिया के नेतृत्व में होगा एक नई क्षेत्रीय पार्टी का गठन, लगभग 25 विधायकों के समर्थन से होगा नई पार्टी का गठन

Img 20200615 Wa0086
Img 20200615 Wa0086
Google search engine