पंजाब में अमरिंदर-सिद्धू घमासान पर बड़ा अपडेट, राहुल गांधी ने किया सिद्धू से मुलाकात से इनकार: राहुल गांधी ने न्यूज एजेंसी ANI को दिया बयान- नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कोई बैठक नहीं, नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला से पहुंच चुके हैं दिल्ली, मीडिया में कल से चल रही थी सिद्धू के राहुल गांधी से मुलाकात करने की खबरें, अब राहुल गांधी ने बैठक से जुड़ी खबरों से किया इनकार, ऐसे में बड़ा सवाल ये कि किस और जा रहा है पंजाब कांग्रेस का संकट, अगर राहुल नहीं कर रहे हैं सिद्धू से मुलाकात तो कैसे बैठेगा अमरिंदर और सिद्धू में तालमेल? क्या है कांग्रेस आलाकमान की रणनीति, फिर किसके कहने पर सिद्धू पटियाला से आ गए दिल्ली, क्या सिद्धू के दिमाग में चल रहा है कुछ बड़ा, इधर सिद्धू से मुलाकात नहीं होने सेराजस्थान के पायलट कैंप में भी निराशा, सियासी गलियारों में चल रही थी खबरें, पंजाब के बाद राजस्थान का मसला निपटाने की खबरें, लेकिन अभी तो राहुल ने सभी खबरों पर लगा दिया विराम

पंजाब में अमरिंदर-सिद्धू घमासान पर बड़ा अपडेट, राहुल गांधी ने किया सिद्धू से मुलाकात से इनकार
पंजाब में अमरिंदर-सिद्धू घमासान पर बड़ा अपडेट, राहुल गांधी ने किया सिद्धू से मुलाकात से इनकार
Google search engine