राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान

ashok gehlot
ashok gehlot

राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव बहाली को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया बड़ा बयान, एक्स पर पोस्ट कर कहा- हमारी सरकार के समय पुलिस-प्रशासन के फीडबैक के कारण चुनावी वर्ष में नहीं करवाए जा सके थे छात्रसंघ चुनाव, क्योंकि प्रशासन विधानसभा चुनावों की तैयारी में था व्यस्त एवं अधिकांश जगह कॉलेज ही चुनावी गतिविधियों जैसे चुनावी ट्रेनिंग, EVM भंडारण एवं मतगणना केन्द्र आदि होते हैं, मेरा मानना है कि छात्रसंघ राजनीति की है पहली पाठशाला, छात्रसंघ चुनावों से विद्यार्थियों में लोकतंत्र एवं संविधान के प्रति आती है जागरुकता, मैं स्वयं निकला हूं छात्रसंघ की राजनीति से, पिछले कार्यकाल में भाजपा सरकार ने छात्रसंघ चुनावों पर लगाई थी रोक, जिसे हमारी सरकार ने हटाया, कोविड के बाद भी हमारी सरकार ने ही छात्रसंघ चुनाव किए थे बहाल, सरकार को छात्रसंघ चुनावों की मांग कर रहे विद्यार्थियों पर जयपुर में किए बल प्रयोग की मैं करता हूं कड़ी निंदा, ऐसा करने की बजाय राज्य सरकार को मानना चाहिए उनकी मांग को, विद्यार्थियों पर बल प्रयोग, उन पर मुकदमे लगाकर उनके करियर को प्रभावित करने का डर दिखाना आदि नहीं है लोकतांत्रिक कदम, ये विद्यार्थी ही आगे की राजनीति का हैं भविष्य, साथ ही मैं छात्रसंघ चुनाव में शामिल होने के इच्छुक युवाओं से भी कहना चाहता हूं कि आप भी इन चुनावों को पैसा और ताकत दिखाने का जरिया बनाने की जगह JNU दिल्ली की भांति शुचिता एवं बुद्धिमता वाला चुनाव बनाएं और एक नई राजनीति की करें शुरुआत

Google search engine