उत्तराखंड की बड़ी सियासी खबर, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का इस्तीफा, बोले- मुझे भिखारी बना दिया: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के इस्तीफे की खबर ने उत्तराखंड की सियासत में मचा दी है खलबली, हरक सिंह ने अपनी सरकार से कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए दे दिया है इस्तीफा, कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज को स्वीकृति नहीं मिलने से नाराज हरक सिंह ने कैबिनेट की बैठक के बीच में ही दे दिया अपना इस्तीफा और गुस्से में बैठक छोड़कर निकल गए बाहर, मीडिया से बातचीत में बोले हरक सिंह- ‘सरकार ने मुझे भिखारी सा बना दिया, उत्तराखंड सरकार कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति को लगातार को लटका रही है, ऐसे में वे अब काम नहीं कर सकते हैं,’ खबर ये भी है कि हरक सिंह रावत अब चुनावी मौसम में कर सकते हैं कांग्रेस का रुख, 2016 में कांग्रेस को छोड़ ही बीजेपी का दामन थामा था हरक सिंह रावत ने, लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद भी कई मौकों पर उनकी नेतृत्व से तकरार देखने को मिली, ऐसे में अब एक बार फिर हरक सिंह अपनी पुरानी पार्टी में कर सकते हैं घर वापसी, अगर ऐसा होता है तो हरीश रावत के लिए बदल सकते हैं कई समीकरण