नाराज हरक सिंह को मानाने में कामयाब हुए धामी, सरकार ने मानी सभी मांगे, रावत ने लिया इस्तीफा वापस: उत्तराखंड की सियासत से सबसे बड़ी खबर, अपनी ही सरकार से नाराज होकर हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में दे दिया था अपना इस्तीफा, इस डैमेज को कंट्रोल करने में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने निभाई महती भूमिका, दोनों नेताओं से वार्ता के बाद हरक सिंह रावत की नाराजगी हुई दूर, अपने विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज ना खोले जाने से नाराज थे हरक सिंह रावत, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- ‘पौढी ज़िले के कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के लिए 10 से 20 करोड़ रुपए अनुदान राशि जारी करने का कर लिया गया है फ़ैसला और हरक सिंह रावत की नाराज़गी कर ली गयी है दूर’