दिल्ली में बड़ी सियासी मुलाकात, लालू से मिले पवार और सपा नेता रामगोपाल, यूपी चुनाव में NCP-सपा उतर सकते हैं साथ!: चारा घोटाले में जमानत मिलने के बाद से लालू यादव एक बार फिर विपक्षी राजनीति की बनते दिख रहे धुरी, लालू से मिलने वालों का लगने लगा तांता, बुधवार को दिल्ली में लालू प्रसाद यादव से एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने की मुलाकात, इस दौरान सपा नेता रामगोपाल यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश सिंह भी रहे मौजूद, सियासी दिग्गजों की यह मुलाकात लालू की बेटी मीसा भारती के आवास प हुई, मुलाकात को लेकर पवार ने किया ट्वीट, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से की मुलाकात, उनके स्वास्थ्य की ली जानकारी, लंबे अरसे बाद पुराने सहयोगी लालूजी से मिलकर हुई खुशी, सूत्रों के हवाले से खबर मानसून सत्र में मोदी सरकार की घेरेबंदी की रणनीति पर हुई चर्चा, दिग्गज नेताओं में काफी देर तक बातचीत, पवार के साथ रामगोपाल के मौजूद रहने से यूपी चुनाव की रणनीति पर मंथन की भी चर्चा, एक दिन पहले ही सपा के साथ एनसीपी के यूपी चुनाव में उतरने की बात आई थी सामने, हालांकि रामगोपाल यादव और लालू यादव आपस में हैं रिश्तेदार मीसा ने भी मुलाकात का फोटो किया है ट्वीट, दिल्ली में मुलाकातों का चल रहा है दौर, ममता बनर्जी भी लगातार कर रही हैं विपक्ष के नेताओं से मुलाकात

लालू से मिले पवार और सपा नेता रामगोपाल
लालू से मिले पवार और सपा नेता रामगोपाल

Leave a Reply