स्वतंत्रता दिवस पर सीएम भूपेश बघेल की बड़ी सौगात, छत्तीसगढ़ में 4 नए जिलों का किया ऐलान: 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए दी कई नई सौगातें, गरिमामय समारोह के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश में 4 नए जिलों के निर्माण का किया ऐलान, बघेल ने कहा- आज से मोहलामानपुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, सारंगढ़ और सक्ती को बनाया गया है प्रदेश का नया जिला, इसके साथ ही वर्तमान 28 जिलों के साथ अब प्रदेश में कुल 32 जिले होंगे, इसके अलावा 18 नई तहसीलों के निर्माण की भी बघेल ने की घोषणा, रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य समारोह के दौरान सीएम बघेल ने यह घोषणा, मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद प्रदेश की जनता में वर्षों पुरानी मांग पूरा होने सके छाई दोहरी खुशी, लोगों ने कहा कि इस घोषणा से स्वतंत्रता दिवस का जश्न और भी बढ़ गया, सीएम भूपेश बघेल ने इस मौके पर प्रदेश की महिलाओं, युवाओं व अन्य के लिए भी की कई घोषणाएं
RELATED ARTICLES