पाकिस्तान ने अगर ज्यादा हिमाकत की तो सिखा देंगे जिंदगी का सबक- CM अमरिंदर सिंह ने दी चेतावनी: स्‍वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने अमृतसर में तिरंगा फहराते हुए देश के शहीदों को किया नमन, गुरु नानक देव जी स्टेडियम में झंडारोहण के बाद सीधे तौर पर पाकिस्‍तान को दे डाली खुली चेतावनी, कैप्‍टन ने कहा- ‘हम अपनी जमीन पर किसी तरह की आक्रामकता या हमला नहीं करेंगे बर्दाश्‍त, अगर वे साहसी बनने की कोशिश करेंगे तो हम उनको (पाकिस्‍तान) सिखा देंगे जिंदगी का सबक, पाकिस्‍तान ने अगर पंजाब की सरजमी पर फिर से कोई आतंकी गतिविधि शुरू करने की किबहिमाकत तो हम उसे सबक सिखाने में नहीं रहेंगे पीछे,’ अमरिंदर ने कहा- ‘जब से पंजाब में कांग्रेस की सत्‍ता आई है तब से 3565 गैंगस्टर हैं जेलों में, और विदेशी धरती पर बैठे गैंगस्टर्स को भारत लाने की चल रही है तैयारी,’ सीएम अमरिंदर सिंह ने स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर काला पानी की सजा काटने वाले शहीदों को भी किया याद

capt amrinder ind
capt amrinder ind
Google search engine