सुरक्षा में चूक के चलते रोक दी गई भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी को कार में भेजा गया सुरक्षित स्थान पर

img 20230127 142225
img 20230127 142225

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक के चलते जम्मू कश्मीर के बनिहाल में रोक दिया गया भारत जोड़ो यात्रा को, वहीं राहुल गांधी को कार में सवार करके पहुंचा दिया गया है सुरक्षित स्थान पर, कांग्रेस ने साफ कहा है कि जब तक सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाती, आगे नहीं बढ़ेगी यात्रा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने आरोप लगाया कि- शुक्रवार की यात्रा के दौरान 15 मिनट की हुई सुरक्षा में चूक, इसलिए जम्मू-कश्मीर के बनिहाल के काजीगुंड में रोका गया है भारत जोड़ो यात्रा को, हम राहुल गांधी को बिना सुरक्षा के नहीं जाने दे सकते आगे, वह चलना भी चाहे तो हम नहीं दे सकते इसकी इजाजत, वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों को आना होगा यहां मौके पर, नेताओं ने कहा कि वे तब तक यात्रा शुरू नहीं करेंगे जब तक उन्हें मुहैया नहीं करायी जाती और सुरक्षा,’ इससे पहले जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला शुक्रवार को रामबन जिले के बनिहाल से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में हुए शामिल, उमर अब्दुल्ला रेलवे स्टेशन पर राहुल गांधी के साथ हुए शामिल और लगभग 2 किमी पैदल चलकर पहुंचे ट्रक यार्ड, दोनों के साथ नेशनल कांफ्रेंस के अन्य वरिष्ठ नेता भी हुए शामिल, जिनमें नेकां के प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी और पूर्व नेकां मंत्री सकीना थे शामिल

Google search engine