धरने पर बैठे किरोड़ी की सीएम गहलोत को चेतावनी
धरने पर बैठे किरोड़ी की सीएम गहलोत को चेतावनी

राजस्थान में पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच और बेरोजगार युवाओं की अन्य मांगों को लेकर दिग्गज बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा का धरना जारी, जयपुर आगरा हाईवे पर घाट की गुणी के पास स्थित चंद्र महल गार्डन के सामने धरने पर बैठे बाबा किरोड़ी ने सीएम अशोक गहलोत को किया ट्वीट, कहा- अशोक गहलोत जी क्या आप जाँच एजेंसी हो?जो आप खुले मंच पर अफसरों-नेताओं को क्लीन चिट देकर जांच एजेंसी को दबाब में लाने का कर रहे हो काम, क्या इसी वजह से पेपर लीक के एक भी मामले में राजस्थान की पुलिस नहीं पहुंची है तह तक? यदि बड़े मगरमच्छों को पकड़ने की मंशा है तो कराएं CBI जाँच, पेपर लीक के मामलों की सीबीआई जांच और नौकरियों में राजस्थान के युवाओं को 95% आरक्षण आदि मांगों को लेकर 4 दिन से कड़ाके की ठंड में मेरे साथ धरने पर डटे हजारों बेरोजगारों का धन्यवाद, चारों ओर से प्रताड़ित, निराश और हताश युवा शक्ति सरकार की ओर देख रही है उम्मीद भरी नजरों से, सरकार को बिना किसी राजनीतिक पूर्वाग्रह के सुनना चाहिए युवा शक्ति की आवाज को, और उनकी जायज मांगों का ईमानदारी से समयबद्ध करना चाहिए समाधान, पेपर लीक कर बेरोजगारों के सपनों को चकनाचूर करने वाले नकल माफिया के सख्त कार्रवाई है बेहद जरूरी, फिर चाहे वो क्यों न हो कितना भी बड़ा, यदि सरकार ने नहीं छोड़ी हठधर्मिता, और बेरोजगारों के साथ नहीं किया न्याय तो युवा शक्ति आगामी चुनावों में सिखाएगी ऐसा सबक, कि प्रदेश में कोई नहीं बचेगा कांग्रेस का नाम लेने वाला भी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी आप तो समझते ही होंगे सियासी नफा-नुकसान का गणित, फिर इतना हठ क्यों?

Leave a Reply