‘भजनलाल जी भजन करने वाले भी होते हैं , उनको…’ – अशोक गहलोत का बड़ा बयान

520ef7fb 50e4 4965 a4ef 8ec347f2f55f
520ef7fb 50e4 4965 a4ef 8ec347f2f55f

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, सीएम भजनलाल के द्वारा इमरजेंसी के विषय में दिए बयान पर अशोक गहलोत ने जोधपुर में कहा- देखिए फर्क इतना ही है जब इमरजेंसी लगी थी उस वक्त कई लोग जेल गए थे, इमरजेंसी की जो घटना थी उसको ले के कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा गांधी जब वापस आंधी चली उनकी तब प्रधानमंत्री बनीं, तब भी हमनें पब्लिकली कहा इसमें कई खामियां हुई कुछ गलतियां हुई हैं उसके लिए हमें खेद है, वो चैप्टर क्लोज हो गया , इससे ज्यादा आप क्या चाहते हैं ? जेल हम भी गए हैं भजनलाल जी को नहीं मालूम है, गहलोत ने आगे कहा- इतना ही फर्क है कि वो गए जेल इमरजेंसी के अंदर गए और हम लोग जेल गए जब इंदिरा गांधी को आपने जो चुनाव जीत कर आई थी चिकमंगलूर से बावजूद उसके आपने पार्लियामेंट से उनको निष्कासित कर दिया और जेल भेज दिया, उनके समर्थन में लाखों लोग जेल गए हैं हिंदुस्तान भर के अंदर, दो हजार लोग तो मेरा ख्याल से जोधपुर से गए होंगे तो वो माहौल अलग था, उनको भजनलाल जी को भी इत्ते नए हैं न वो, पहली बार मुख्यमंत्री बने गए पहली बार विधायक बने हैं नौजवान हैं तो अभी उनको कई जानकारियां हैं नहीं इसलिए ऐसी बातें वो बोल देते हैं, माइंड नहीं करना चाहिए, वो भजनलाल जी हैं , भजनलाल जी भजन करने वाले भी होते हैं , उनको तमाम बातों की जानकारी नहीं है

Google search engine