मध्यप्रदेश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, CM मोहन यादव के काफिले की गाड़ियों के साथ हुआ अजीब हादसा, प्रदेश के सीएम मोहन यादव की काफिले की 19 गाड़ियों में डीजल की जगह भर दिया पानी, इसके बाद प्रशासन में मचा हड़कंप, मध्य प्रदेश के रतलाम में आज हो रहा है ‘एमपी राइज 2025’ कॉनक्लेव, इस फंक्शन में शामिल होने आ रहे मुख्यमंत्री के लिए लगाए गए वाहनों के काफिले में डीजल की जगह भर दिया पानी, काफिले के लगभग 19 वाहन गुरुवार की रात डीजल भरवाने के लिए ढोसी गांव के पास भारत पेट्रोल पंप पर गए थे, वहां डीजल भरवाने के बाद सभी वाहन कुछ दूरी तय करने के बाद अचानक चलते-चलते हो ज्गए बंद, वाहन चालकों ने इसकी शिकायत पेट्रोल पंप पर की, वही मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन ने पेट्रोल पंप को कर दिया सील