बेनीवाल ने PM मोदी को लिखा पत्र, यूक्रेन में फंसे राजस्थानियों को नि:शुल्क एयरलिफ्ट करने की मांग: आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर आवास पर की जन सुनवाई, सांसद बेनीवाल ने पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन को लिखा पत्र, यूक्रेन में फंसे राजस्थान के छात्रों की जल्द सकुशल घर वापसी की रखी मांग, सांसद ने सभी छात्रों को निशुल्क एयरलिफ्ट करने की उठाई मांग, इस मामले को लेकर सांसद बेनीवाल लगातार हैं विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के संपर्क में, वहीं जयपुर में जनसुनवाई के दौरान सिरोही जिले के आबू रोड़ में आरपीएफ के उप निरीक्षक संदीप कुमार की संदिग्ध हालातों में हुई मृत्यु के मामले को लेकर आज मृतक के परिजनों ने सांसद बेनीवाल से की मुलाकात, पीड़ित परिजनों ने सांसद को बताया कि हत्या को दिया गया है आत्महत्या का रूप, सांसद ने मामले को लेकर राजस्थान पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध और सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक से फोन पर की बात और मामले में जल्द कार्रवाई के दिए निर्देश, अखिल राजस्थान महिला एवम बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ (एकीकृत) ने भी सांसद को सौंपा ज्ञापन, आंगनबाड़ी कर्मियों की मांग के बारे में सांसद बेनीवाल को दी गई जानकारी
RELATED ARTICLES