लखीमपुर कांड की SIT रिपोर्ट पर बोले बेनीवाल- केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करे मोदी सरकार: लखीमपुर कांड को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल के निशाने पर मोदी सरकार, सांसद बेनीवाल ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को पद से बर्खास्त करने की उठाई मांग, सांसद बेनीवाल का ट्वीट- ‘जब लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में विशेष जांच दल (SIT) ने जांच में स्पष्ठ कर दिया कि सोची समझी साजिश के तहत किसानों को रौंदा गया, ऐसे में अजय मिश्रा का केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद पर बैठे रहना किसी भी दृष्टि से नहीं है सही, भारत सरकार को या तो उन्हें तत्काल उन्हें पद से हटाना चाहिए अन्यथा स्वयं अजय मिश्रा को पद से त्याग पत्र देने की है आवश्यकता’, लखीमपुर कांड में SIT की रिपोर्ट आने के बाद मंत्री पुत्र पर हत्या का मामला हुआ है दर्ज, इसके बाद से विपक्ष के निशाने पर हैं केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा