लखीमपुर पर विपक्ष ‘लाल’, दिल्ली तलब अजय मिश्रा टेनी ने निकाली मीडिया पर भड़ास, कुर्सी पर संशय!

लखीमपुरखीरी कांड पर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर, राहुल गांधी ने मांगा टेनी का इस्तीफा, संसद में हुआ जोरदार हंगामा, लेकिन सियासी गणित कहती है कि नहीं जाएगी टेनी की कुर्सी, यूपी चुनाव को देखते हुए बच सकती है कुर्सी, लेकिन अगर...

लखीमपुर पर विपक्ष 'लाल'
लखीमपुर पर विपक्ष 'लाल'

Politalks.News/LakhimpurKheri. लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) कांड की SIT रिपोर्ट आने के बाद केंद्र सरकार फिर विपक्ष के निशाने पर है. केंद्र सरकार ये अच्छे से जानती है कि आगामी विधानसभा चुनाव (Uttarpradesh Assembly Election) में लखीमपुर खीरी एक बड़ा मुद्दा बन सकता है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni) से इस्तीफा लिया जा सकता है. टेनी को फिलहाल दिल्ली तलब किया गया है. इससे पहले टेनी आज मीडिया पर भड़कते भी नजर आये. सूत्रों का कहना है कि मंत्री जी को दिल्ली तलब की खबर पहले ही मिल चुकी थी जिसके कारण वो अपना आप खो बैठे. लखीमपुर में जब मीडिया ने मंत्री जी से उनके बेटे आशीष मिश्र टेनी (Ashish Mishra Teni) से जुड़ा सवाल पूछा तो वो भड़क उठे और अजय मिश्र टेनी ने अपना आप खो दिया. वहीं संसद में भी आज गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग उठी और जमकर हंगामा हुआ.

किसान आंदोलन एक दौरान लखीमपुर खीरी में आंदोलनरत किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के जुर्म में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर हत्या का केस दर्ज हो चुका है. दरअसल SIT की एक जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि आशीष मिश्रा और उसके सहयोगियों द्वारा जानबूझकर, सुनियोजित साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया था. SIT की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद अब विपक्ष भी लगातार टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहा है. वहीं गृह राज्यमंत्री अब अभद्रता पर उतर आये हैं.

यह भी पढ़े: विपक्ष की एकता के सूत्रधार बनेंगे पवार! भाजपा के खिलाफ बिखरे विपक्ष को एकजुट करने की तैयारी शुरू

लखीमपुर खीरी में एबीपी न्यूज के संवाददाता ने जब मंत्री जी से एसआईटी जांच को लेकर सवाल पूछा तो वो भड़क गए, और अभद्रता करने लगे. इस दौरान उन्होंने एबीपी न्यूज के रिपोर्टर को डराने, धमकाने की कोशिश की. साथ ही वहां मौजूद एक और पत्रकार का मोबाइल बंद करवाने की भी कोशिश करने लगे. इस दौरान मंत्री जी अपनी भाषा पर भी काबू नहीं कर पाए. उन्होंने संवाददाता से कहा कि, ‘बेवकूफी के सवाल न किया करो, दिमाग खराब है क्या बे तुम्हारा, बंद करो ये कैमरा.’

सियासी गलियारों में अब ये चर्चा जोरों पर है कि क्या गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी से इस्तीफा लिया जा रहा है. फिलहाल मंत्री जी को दिल्ली तलब किया गया है. साथ ही कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि मंत्री जी दिल्ली तलब किये जाने की खबर पहले ही मिल चुकी थी, इसी कारण वो भड़के हुए से नजर आ रहे थे. वहीं सूत्रों का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अजय मिश्रा टेनी को मंत्री पद से नहीं हटाया जाएगा. क्योंकि ‘अजय मिश्र प्रदेश के एक मात्र ब्राह्मण नेता हैं जो अभी मंत्रिमंडल में शामिल हैं. ऐसे में बीजेपी किसी भी सूरत में हटाने का जोखिम नहीं ले सकती.’

यह भी पढ़े: CDS रावत के दुखद निधन पर BJP की ये कैसी राजनीति? सेना, शहीद और राष्ट्रवाद पर तेज हुई सियासत

वहीं संसद के बाहर और अंदर सभी विपक्षी दल लगातार गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहा है. आज भी मंत्री टेनी के इस्तीफे को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि, ‘गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को इस्तीफा देना पड़ेगा और जेल भी जाना होगा.  एक तरफ तो प्रधानमंत्री किसानों से माफी मांगते हैं और दूसरी तरफ वो एक ऐसे व्यक्ति को मंत्री बनाए हुए हैं, जिसने ‘किसानों को मारा है.’

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ‘हम चाहते हैं कि सदन में इस मुद्दे पर चर्चा हो लेकिन सरकार है कि सदन में इस मुद्दे पर कोई चर्चा ही नहीं करना चाहती. जिस तरह सबने सरकार पर दबाव बनाकर किसान क़ानून वापस करवाएं हैं वैसे ही हम सरकार पर दबाव बनाएंगे तो सरकार कोई निर्णय लेगी. सदन के अंदर सरकार हमें बोलने की अनुमति नहीं दे रही है, जिसके कारण सदन में व्यवधान पैदा हो रहा है. हमने कहा है कि रिपोर्ट आई है और उनके मंत्री इसमें शामिल हैं, ऐसे में इस पर चर्चा होनी चाहिए. लेकिन वह चर्चा नहीं होने देना चाहते हैं.’

Leave a Reply