संसद के शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा- सरकार हर विषय पर खुली चर्चा के लिए तैयार: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को किया संबोधित, पीएम मोदी ने कहा- ‘सरकार हर विषय पर चर्चा करने के लिए है तैयार, हम खुली चर्चा करने के लिए हैं तैयार, सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए है तैयार, संसद में सवाल भी हो और शांति भी, लेकिन सदन और चेयर का होना चाहिए सम्मान, संसद का ये सत्र है बेहद अहम, देश का हर नागरिक चाहेगा कि संसद के हर एक सत्र में देश की प्रगति की हो चर्चा, देशहित और विकास के लिए संसद में हो चर्चा, देश भी चाहेगा कि भारत की संसद ये सत्र और आने वाले सभी सत्र, आजादी के दीवानों की भावनाओं के अनुकूल देशहित में करें चर्चाएं, भविष्य में संसद को कैसा चलाया, कितना अच्छा दिया योगदान, कितना सकारात्मक हुआ काम, उस तराजू पर जाए तोला, न कि मापदंड ये होना चाहिए कि किसने कितना जोर लगाकर सत्र को रोका’, संसद का शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहने के आसार, संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होकर चलेगा 23 दिसंबर तक, करीब 30 बिल संसद में किए जाएंगे पेश, कृषि कानून वापसी संबंधी बिल भी है शामिल