संसद सत्र को लेकर बोले टिकैत- MSP की गारंटी, मुआवजा-मुकदमे वापस नहीं होते आंदोलन रहेगा जारी: संसद का शीतकालीन सत्र आज से, लोकसभा में कृषि कानूनों की वापसी वाला बिल भी किया जाएगा पेश, सरकार के फैसले के बाद किसानों के रुख में थोड़ी नरमी, लेकिन आंदोलन जारी, किसान नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान- जब तक नहीं देती है सरकार MSP की गारंटी, किसानों पर से मुकदमे नहीं होते वापस और मुआवजे का मुद्दा हल नहीं हो जाता आंदोलन रहेगा जारी, पीएम मोदी एमएसपी के थे समर्थक, जब वह थे गुजरात मुख्यमंत्री और वह किसानों के हितों की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए चाहते थे एक राष्ट्रव्यापी कानून’ टिकैत ने मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर इस मुद्दे पर बहस से भागने का लगाया आरोप