केंद्र में 3-4 मंत्री बने बैठे हैं वो घोड़े हैं या क्या हैं? PM के सामने नहीं करते हैं राजस्थान की पैरवी- CM गहलोत

मैं उस समय जिस राज्य का मंत्री था. उसे काफी सौगातें मिली, लेकिन वर्तमान में राजस्थान से जो मंत्री केंद्र में हैं वो सही तरीके से पैरवी भी नहीं करते, केंद्र में जल शक्ति मंत्री राजस्थान से ही हैं, क्या वे प्रधानमंत्री के सामने इस योजना को लेकर पैरवी नहीं कर सकते थे?- सीएम गहलोत

img 20211128 wa0280
img 20211128 wa0280

Politalks.News/Rajasthan. बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर 12 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ रैली’ की तैयारियों को लेकर बीते रोज रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार के साथ प्रदेश भाजपा और प्रदेश से केन्द्र में मंत्री बने बैठे सांसदों पर भी जमकर निशाना साधा. सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान से केंद्र में तीन-चार मंत्री बने बैठे हैं वो घोड़े हैं या क्या हैं? सीएम गहलोत ने जोधपुर से आने वाले केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर निशाना साधते हुए कहा कि ये मंत्री केंद्र में राजस्थान की पैरवी भी नहीं करते हैं, जिसके चलते ईस्टर्न कैनाल परियोजना पर अब तक कोई कार्य शुरू नहीं हो सका है.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि जब केंद्र में आप पावर में रहते हैं, तो संबंधित राज्य को आप से काफी उम्मीदें होती हैं. इस दौरान सीएम गहलोत ने पूर्व में खुद के केंद्रीय मंत्री रहने का उदाहरण देते हुए कहा कि, ‘मैं उस समय जिस राज्य का मंत्री था. उसे काफी सौगातें मिली, लेकिन वर्तमान में राजस्थान से जो मंत्री केंद्र में हैं वो राजस्थान की सही तरीके से पैरवी भी नहीं करते. आलम यह है कि जो परफेक्शन केंद्रीय मंत्रियों में होना चाहिए वो भी उनमें नहीं है. वे सोशल मीडिया पर जिस प्रकार के कमेंट करते हैं उसे देखकर भी आसानी से समझा जा सकता है.’ सीएम अशोक गहलोत ने कहा राजस्थान से केंद्र में तीन-चार मंत्री बने बैठे हैं वो घोड़े हैं या क्या हैं.

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जी ने खुद स्वीकार कर लिया कि सलाहकारों की नियुक्ति है विधायकों को झुनझुना देना- राठौड़

आगामी 5 दिसंबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जयपुर दौरे को लेकर पत्रकारों ने जब मुख्यमंत्री से पूछा कि केंद्रीय गृहमंत्री जयपुर आ रहे हैं, आपको उनसे कोई उम्मीद है क्या? इसका जवाब देते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि अमित शाह क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान राजस्थान में ईस्टर्न कैनाल योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की बात कही थी, और तब तो राजस्थान में वसुंधरा राजे की सरकार थी और यह योजना भी तब ही बनाई गई थी. सीएम गहलोत ने कहा कि यदि इस योजना पर काम होता तो राजस्थान के 13 जिलों को पानी मिल सकता था. साथ ही पेयजल संबंधी समस्या का समाधान भी होता लेकिन, योजना पर अबतक कोई काम नहीं हुआ. सीएम गहलोत ने यह भी कहा कि केंद्र में जल शक्ति मंत्री राजस्थान से ही हैं, क्या वे प्रधानमंत्री के सामने इस योजना को लेकर पैरवी नहीं कर सकते थे? लेकिन उन्होंने क्या किया.. मैं पूछना चाहता हूं.

इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे कहा कि आज देश में एंटी करप्शन ब्यूरो अगर कहीं ज्यादा एक्टिव है तो वो राजस्थान में है. वहीं शिक्षकों के तबादलों के बदले रुपयों से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जो विभाग मेरे पास हैं उसके भी लोग पकड़े जा रहे हैं, फिर चाहे कलेक्टर हो या एसपी. सीएम गहलोत ने कहा मैंने शिक्षक सम्मान समारोह में जो कमेंट किया था वो कॉमन था, हर विभाग के लिए. इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने पूर्व शिक्षा मंत्री और मौजूदा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बतौर शिक्षा मंत्री किए गए कार्यों की तारीफ भी की.

Leave a Reply