यूपी चुनाव से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान- ‘अयोध्या हमारी, अब काशी-मथुरा की बारी’: उत्तर प्रदेश चुनाव का घमासान होता तेज, यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिया बड़ा बयान- अयोध्या हुई हमारी, अब काशी-मथुरा की है बारी, अयोध्या में भगवान रामलला के भव्य मंदिर निर्माण से भक्तों में है खुशी, जैसा कि हम लोग आंदोलन के समय लगाते थे नारा, अयोध्या हुई हमारी अब काशी-मथुरा की है बारी, अब काशी और मथुरा दोनों है हमारी, काशी में कॉरिडोर है बन चुका, अब कृष्ण जन्मभूमि की है बारी, ये सारा काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और जनता के आशीर्वाद से है हो रहा’, यूपी चुनाव में ध्रुवीकरण की राजनीति हो गई है शुरू