कृषि मंत्री मुआवजे के सवाल पर बोले- किसानों की मौत का कोई रिकॉर्ड नहीं, तो मदद का सवाल नहीं उठता: विपक्ष के हंगामे के बीच संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन, कृषि कानून वापसी को लेकर किए गए आंदोलन में हुई किसानों की मौत और मुआवजे के सवाल पर मोदी सरकार का संसद में जवाब, विपक्ष ने सरकार से पूछा था सवाल- ‘सरकार के पास ऐसा कोई आंकड़ा है, जिसमें प्रभावित परिवारों का जिक्र हो या फिर उनकी मदद के लिए हो कोई प्रस्ताव’, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा- ‘कृषि मंत्रालय के पास मौतों का नहीं है कोई रिकॉर्ड, ऐसे में मुआवजे का नहीं उठता है सवाल’, इस पर विपक्ष ने कहा- ‘कृषि कानूनों के खिलाफ सालभर चले आंदोलन के दौरान 700 किसानों की हुई है मौत’, किसान आंदोलन कर रहे किसान मोर्चा की एक मांग यह भी है कि आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिवारों को दिया जाए मुआवजा