गृह मंत्री मिश्रा ने तानी राइफल तो राजे ने किया कमेंट- अचूक है निशाना, निकाले जा रहे सियासी मायने: मध्य प्रदेश के सियासी माहौल में मंगलवार को एक दिलचस्प तस्वीर आई सामने, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राइफल तानकर साधे निशाने, गृह मंत्री की इस तस्वीर पर मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने किया कमेंट- ‘निशाना है अचूक’, यह तस्वीर सामने आने और खेल मंत्री के इतना लिखने भर से ही प्रदेश के सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं, तस्वीर और कमेंट के निकाले जा रहे अलग-अलग मायने, भोपाल में आयोजित शूटिंग चैंपियनशिप की है ये फोटो, मध्य प्रदेश की राजनीति में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बीजेपी के कद्दावर नेताओं में से हैं एक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद दूसरा सबसे पावरफुल नेता हैं माने जाते, कमलनाथ सरकार के गिराने और बीजेपी सरकार बनाने में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मानी जाती है बड़ी भूमिका, सियासी गलियारों में नरोत्तम मिश्रा और मुख्यमंत्री के बीच अनबन की खबरें आती रही हैं वापस

अचूक सियासी निशाना!
अचूक सियासी निशाना!
Google search engine