अलवर में कांग्रेस के जिला प्रमुख की गाड़ी के मामूली सी टक्कर मारना दूसरी गाड़ी के ड्राइवर को पड़ गया बहुत महंगा, सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के नेताजी ने न केवल दूसरी गाड़ी के चालक पर चलाए लात घूंसे, बल्कि पुलिसकर्मियों के साथ भी की घक्का-मुक्की और गालियां सुनाई जो अलग, अब नेताजी की इस बहादुरी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल, मिली जानकारी के मुताबिक अलवर में कांग्रेस पार्टी के जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर की कार को रविवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे कटोरी वाला तिबारा से आगे एक दूसरी कार ने पीछे से मार दी टक्कर, जिसके बाद छिल्लर ने पहले घटना की जानकारी दी पुलिस को, और पुलिस के आने पर उनके सामने ही कार सवार की कर दी पिटाई, जिला प्रमुख ने कार सवार पर चलाए लात-घूंसे चलाए, इस दौरान बीच-बीच में गालियां भी देते रहे जिला प्रमुख, यही नही वायरल वीडियो में मारपीट व गाली-गलौज के अलावा पुलिस के रोकने पर पुलिसकर्मीयों को धक्का देते हुए भी दिखाई दे रहे हैं छिल्लर, एक पुलिसकर्मी तो मारे डर के जिला प्रमुख के आगे हाथ जोड़ता और माफी मांगता आ रहा है नजर, काफी देर तक चले ड्रामे के बाद भी जिला प्रमुख का गुस्सा नहीं हुआ शांत, तो वह कार चालक के पीछे भागे और उस पर चलाए लात घूंसे, हालांकि इस मामले में अभी तक दर्ज नहीं किया है पुलिस ने कोई मामला, घटना के बाद जिला प्रमुख के पीए ने जानकारी दी कि घटना के बाद कार चालक ने छिल्लर से मांग ली थी माफी और पुलिस के समझाइश करने पर मामला हो गया है शांत