बघेल ही रहेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री! राहुल से मुलाकात के बाद बोले- जब तक हाईकमान चाहेगा तब तक रहूंगा: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जारी सियासी कलह पर निकल कर आ रही बड़ी खबर, विश्वसनीय सूत्रों से निकल कर आ रही बड़ी खबर, वर्तमान सीएम भूपेश बघेल ही बने रहेंगे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, आज समर्थक विधायकों और प्रदेश के अन्य नेताओं के साथ बघेल ने की राहुल गांधी से मुलाकात, इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पूनियां भी बघेल के साथ राहुल के निवास पर रहे मौजूद, राहुल से मुलाकात के बाद मीडिया से बोले बघेल- ‘मुझे हाईकमान ने बनाया है मुख्यमंत्री और जब तक हाईकमान चाहेगा तब तक रहूंगा मैं मुख्यमंत्री के पद पर,’ बघेल ने ही बताया- राहुल गांधी अगले हफ़्ते आएंगे छ्त्तीसगढ़ दौरे पर, सबसे पहले जाएंगे बस्तर, दो दिन बस्तर में रकने के बाद राहुल का दो दिन सरगुजा रुकने का भी है कार्यक्रम