वसुंधरा-गहलोत के गठजोड़ ने कर रखा है राजस्थान की कानून व्यवस्था का चीरहरण- हनुमान बेनीवाल

पंचायत राज और जिला प्रमुख के चुनाव को लेकर रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल का जोरदार जनसम्पर्क अभियान, जोधपुर ग्रामीण में जनसम्पर्क, बोतल के चिन्ह पर मतदान करने का किया आह्वान, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी व बढ़ती बेरोजगारी को लेकर गहलोत सरकार के साथ केंद्र की मोदी सरकार पर भी साधा जमकर निशाना

हनुमान बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल

Politalks.News/Rajasthan. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को जोधपुर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान सांसद बेनीवाल ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य पद पर चुनाव लड़ रहे पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में तूफानी जनसंपर्क किया. सांसद बेनीवाल ने अपनी जनसंपर्क सभाओं में कहा कि राजस्थान में वसुंधरा-गहलोत के आपसी गठजोड़ से प्रदेश की कानून व्यवस्था का चीरहरण हो रखा है. ऐसे में जनता भगवान के भरोसे है और सीएम अशोक गहलोत जनता का भरोसा खो चुके हैं.

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि लोकतंत्र में सब को चुनाव लड़ने में मतदान करने का अधिकार है, परंतु राजस्थान की सत्ताधारी पार्टी के नेताओ ने शासन का दुरुपयोग करके पीपाड़ पंचायत समिति में रालोपा उम्मीदवारों के नामांकन खारिज करवाए, जो स्वच्छ लोकतंत्र के लिए किसी भी दृष्टि से सही नहीं है. सांसद बेनीवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री गहलोत के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी जमकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये और कहा कि दोनों ने मिलकर राजस्थान का बंटाधार किया है, ऐसे में जनता को अब समझने की जरूरत है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी जो राजस्थान में तीसरे विकल्प के रूप में मजबूती के साथ जनता के हितों की लड़ाई लड़ रही है, उसका साथ देने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें: महापड़ाव के मंच से खाचरियावास ने किरोड़ी मीणा को बताया प्रदेश का सबसे बड़ा ‘आंदोलनकारी’

आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक सांसद बेनीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अधिक से अधिक उम्मीदवारों को पंचायत समिति व जिला परिषद में विजय बनाकर भेजना है ताकि 2023 के मिशन को एक नई रूपरेखा के साथ पूर्ण किया जा सके. सांसद बेनीवाल ने अपने संबोधनो में बढ़ती महंगाई तथा पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी व बढ़ती बेरोजगारी को लेकर राजस्थान की गहलोत सरकार के साथ केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

सांसद बेनीवाल ने कहा कि केंद्र घमंड में चूर है और किसान आंदोलन की अनदेखी कर रहा है परंतु जनता इसका जवाब मत की चोट से देना जानती है. बेनीवाल ने आगे कहा सीएम अशोक गहलोत इस कांग्रेस पार्टी के आखिरी बहादुर शाह जफर साबित होंगे. वहीं भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि भाजपा ने 13 नेता मुख्यमंत्री के दावेदार बनकर घूम रहे हैं. बेनीवाल ने आगे कहा कि किसान कर्ज माफी व बेरोजगारी की समस्या का समाधान करने के लिए एक स्थाई नीति लाने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें- CM गहलोत ने पेश की सादगी की मिसाल, आमजन के संग SMS अस्पताल में ले रहे उपचार

आपको बता दें, आरएलपी मुखिया और सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज चाडी से अपनी सभा की शुरुआत की, उसके बाद पुनासर, ओमपुरा, बापिणी रायमलवाड़ा, पड़ासला, मतोड़ा, नोसर, पल्ली, लोहावट, रामदेवनगर, चामू, चाँदसमा दासनिया, सुवालिया व जाटी भांडु आदि स्थानों पर जन सम्पर्क सभाओं को संबोधित करके रालोपा उम्मीदवारों के समर्थन में मतदान की अपील की.

Leave a Reply