अलवर जिले में दलित परिवार के साथ हुई मारपीट की घटना ने पकड़ा सियासी तूल, दलित परिवार में घायल हुए पदम मेघवाल को अस्पताल से कर दिया गया है डिस्चार्ज, इस पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि मरीज की हालत ठीक नहीं होने पर भी राजनीतिक दबाव में उसे बिना उपयुक्त इलाज के ही कर दिया गया डिस्चार्ज, इसकी जानकारी मिलने पर दबंग भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा भी पहुंचे अस्पताल, आहूजा ने जहां घायलों के परिजनों से मुलाकात कर जाने हाल, तो वहीं समाज विशेष के लोगों पर हमला बोलते हुए बातचीत में डॉक्टर को घसीट कर चौराहे पर लाने की दे दी धमकी भी, ज्ञानदेव आहूजा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल, आहूजा ने कहा- रामगढ़ विधायक साफिया खान के इशारे पर समुदाय विशेष के लोग जमीनों पर कर रहे हैं कब्जा, मंदिरों में कर रहे हैं तोड़फोड़, खुलेआम हिंदुओं पर हो रहे हैं हमले, ऐसे में अगर जल्द ही प्रशासन की तरफ से इस मुद्दे पर नहीं लिया गया एक्शन, तो आने वाले समय में होगा विरोध प्रदर्शन, अस्पताल प्रशासन को मरीज का रखना चाहिए बेहतर ध्यान