संत की मौत की जिम्मेदार गहलोत सरकार, समय रहते चेती होती तो बच सकती थी जान- मैडम राजे: भरतपुर के डीग में अवैध खनन के विरोध में आत्मदाह करने वाले आदिबद्री धाम के संत विजयदास जी महाराज का हुआ निधन, संत के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा- ‘सबसे पहले तो मैं अवैध खनन के विरोध में आत्मदाह के बाद अपनी जान गंवाने वाले बाबा विजयदास जी महाराज के निधन पर जताना चाहती हूँ दुःख और उन्हें करती हूँ श्रद्धा सुमन अर्पित, जिस राज्य में संतों को आंदोलन करना पड़े, लोकहित की मांगों को मनवाने के लिए अपनी बलि देनी पड़े उस राज्य में इससे बड़ी अराजकता कोई हो ही नहीं सकती, हमारी सरकार ने 27 जनवरी, 2005 को बृज क्षेत्र में अवैध खनन पर लगाई थी रोक, लेकिन कांग्रेस सरकार में अवैध खनन फिर से शुरू हो गया, इसको रोकने के लिए संतों ने आवाज उठाई थी, जिसे सरकार समय रहते सुन लेती तो नहीं जाती आज एक संत की जान, संत की मौत की जिम्मेदार है कांग्रेस सरकार, इस मामले में जो भी दोषी है चाहे अफसर हो या राजनेता होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई’

मैडम राजे के निशाने पर गहलोत सरकार
मैडम राजे के निशाने पर गहलोत सरकार

Leave a Reply