‘गालीबाज’ भाजपा नेता को 9 अगस्त के दिन गिरफ्तार करना है क्रांतिकारियों का अपमान- अखिलेश: महिला से बदसुलूकी करने वाले ‘गालीबाज’ नेता की गिरफ्तारी पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी की नौ अगस्त को गिरफ्तारी को बताया क्रांतिकारियों का अपमान, अगस्त क्रांति दिवस पर कन्नौज के झउवा गांव से अपनी पार्टी के हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत करते हुए बोले अखिलेश- अभी आपने देखा कि भारतीय जनता पार्टी का एक गुंडा महिलाओं को क्या कह रहा था, देखिए नौ अगस्त को पकड़ा उसको, कितना बड़ा अपमान किया है इन्होंने क्रांतिकारियों का, भाजपा के लोगों ने जानबूझकर उसे नौ अगस्त को पकड़ा है, इन्हें पता था कि कहां छुपा था वो अपराधी, क्योंकि बड़े-बड़े मंत्रियों से था उसका संपर्क, विधायकों से संपर्क था और लोग तो यहां तक कहते हैं कि मुख्यमंत्री आवास में बैठे लोग बचा रहे थे त्यागी को, अखिलेश के बयान पर राजनीति के एक जानकर ने कि टिप्पणी- जब 5 अगस्त को काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करना राममंदिर शिलान्यास का हो सकता है अपमान तो त्यागी की गिरफ्तारी भी है क्रांतिकारियों का अपमान

akhilesh yadav.v1 sixteen nine
akhilesh yadav.v1 sixteen nine

Leave a Reply