रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को मुम्बई पुलिस ने किया गिरफ्तार: 2018 में 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर महिला और उसके बेटे को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में किया गया गिरफ्तार, गिरफ्तारी के बाद अर्नब को ले जाया गया अलीबाग पुलिस स्टेशन, अर्नब गोस्वामी ने पुलिस पर उनके साथ, उनके सास-ससुर और पत्नी के साथ मारपीट और बदसलूकी के लगाए आरोप, बीजेपी ने इसकी तुलना की आपातकाल से बताया अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला, शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा- महाराष्ट्र में किया जाता है कानून का पालन,अगर किसी के खिलाफ हैं सबूत हैं तो पुलिस कर सकती है कार्रवाई, ठाकरे सरकार के गठन के बाद से बदला लेने के लिए किसी के खिलाफ नहीं की गई कोई कार्रवाई

Republic Tv Editor Arnab Goswami Arrested In 2018 Suicide Abetment Case 1604465169.jpg
Republic Tv Editor Arnab Goswami Arrested In 2018 Suicide Abetment Case 1604465169.jpg
Google search engine