जो 4 साल सियाचिन में खड़ा रहेगा उसको आप दे रहे हैं 11 लाख रुपये? ये है ऊंट के मुंह में जीरा- ओवैसी: केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर तेज हुई सियासत, देश भर के युवा जहां कर रहे हैं उग्र प्रदर्शन तो कुछ कर रहे हैं आत्मदाह की कोशिश, ऐसे में सभी विपक्षी दलों के निशाने पर आई केंद्र सरकार, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, ओवैसी ने कहा- ‘अगर मैं होता एक दिन का एमपी तो मुझको जिंदगी भर मिलेगी पेंशन लेकिन जो चार साल सियाचिन में खड़ा रहेगा उसको आप क्या दे रहे हैं, 11 लाख रुपये? ये है ऊंट के मुंह में जीरा, ये सेना के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के साथ है धोखा,’ वहीं देशभर में युवाओं द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन को लेकर ओवैसी ने कहा- ‘यकीनन हिंसा नहीं होनी चाहिए लेकिन इस हिंसा का कारण क्या है, आप हिंसा का कारण देखते ही नहीं है, आपने युवाओं के सपनों का बना दिया है मजाक, अगर प्रधानमंत्री ने ये फैसला आर्थिक कारणों से लिया है तो उसके लिए भी वही जिम्मेदार हैं, पिछले आठ सालों में उन्होंने देश की इकॉनमी को कर दिया है बर्बाद’
RELATED ARTICLES