सपा या झामुमो के टिकट से राज्यसभा जांएगे कांग्रेस के नाराज नेता कपिल सिब्बल, ये है अखिलेश की रणनीति: राज्यसभा सदस्य के रूप में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का कार्यकाल हो चुका है समाप्त, ऐसे में झामुमो या समाजवादी पार्टी के समर्थन से झारखंड या यूपी से राज्यसभा के लिए फिर से चुने जा सकते हैं सिब्बल, 2016 में वह तत्कालीन सत्तारूढ़ सपा द्वारा समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में यूपी से चुने गए थे राज्यसभा के लिए, लेकिन अब राज्य विधानसभा में कांग्रेस के पास हैं केवल 2 विधायक, इसलिए वह नहीं है किसी को भी चुनने की स्थिति में, वहीं झारखंड में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार की स्थिति है बेहतर, क्योंकि पार्टी है सत्तारूढ़ गठबंधन में है और जीत सकती है एक सीट जीत सकती, इधर यूपी में मौजूदा संख्या बल के हिसाब से सपा तीन सदस्यों को भेज सकती है राज्यसभा, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें सलीम शेरवानी, आलोक रंजन और कपिल सिब्बल का नाम बताया जा रहा है सबसे आगे

img 20220524 153718
img 20220524 153718

Leave a Reply