CM गहलोत का संवेदनशील फैसला, हादसे में मारे गए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की सहायता: सोमवार अलसुबह बिहार के पूर्णिया में लोहे के पाइप से भरा ट्रोला भीषण सड़क हादसे का हुआ शिकार, करीब 3:30 बजे त्रिपुरा के अगरतला से एक पाइप लदा ट्रक जा रहा था जम्मू, ट्रक के ऊपर सोए थे 15 मजदूर, अचानक जलालगढ़ थाना की सीमा काली मंदिर के पास पलट गया चलता ट्रक, जिसमें 8 लोगों की मौके पर ही हो गई मौत, जबकि 5 लोग हो गए बुरी तरह घायल, इस हादसे में मारे गए 8 लोग ही राजस्थान उदयपुर के थे निवासी, जो मजदूरी करने के लिए थे प्रदेश से बाहर, हादसे के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर व्यक्त की शोक संवेदना, साथ ही की मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2-2 लाख रुपए के मुआवजा देने की घोषणा, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा- बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे में उदयपुर के 8 लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद, मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा को शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की करता हूं प्रार्थना