करीबियों के घर छापेमारी से अखिलेश को लग रहा है डर- वित्तमंत्री सीतारमण ने साधा यादव पर निशाना: समाजवादी पार्टी के MLC पुष्प राज जैन पर IT डिपार्टमेंट की रेड को लेकर आरोप प्रत्यारोप की राजनीति हुई शुरू, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना, मीडिया से बात करते हुए बोली वित्त मंत्री- ‘लॉ इंफोर्सिंग एंजेसी मारती है कहीं छापा तो मारती है सूचना के आधार पर, कानपुर में इत्र कारोबारी के यहां GST की जानकारी के तहत मारा गया छापा, पिछले 2 दिनों में इसे लेकर फैलाई गई गलत जानकारी, जिसे समझाने के लिए किया गया था एक प्रेस नोट जारी, जो लोग कर रहे हैं इस पर टिप्पणी मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि अगर छापा पड़ा तो क्या एजेंसियां खाली हाथ लौटी? पैसा मिला या नहीं? आप किसे बचा रहे हैं? सपा प्रमुख अखिलेश यादव क्या इससे हिल गए हैं? क्या उन्हें डर लग रहा है?

करीबियों के घर छापेमारी से अखिलेश को लग रहा है डर
करीबियों के घर छापेमारी से अखिलेश को लग रहा है डर

Leave a Reply