जितनी भीड़ इनकी यात्रा में आती है उतनी तो आ जाती है ‘चौमिन’ के ठेले पर- बीजेपी पर अखिलेश का बड़ा तंज

आयकर विभाग की छापेमारी से गरमाई उत्तरप्रदेश की सियासत, अखिलेश के निशाने पर आई भाजपा, कन्नौज में पत्रकार वार्ता कर साधा निशाना, कहा- 'बीजेपी के विभाग ढूंढने गए थे सपा के पुष्प राज जैन को और खोज निकाला BJP के सहयोगी पीयूष जैन को, अब अपनी इस गलती की खींज मिटाने के लिए इन्होंने मारा है पुष्पराज जैन के यहां छापा, बीजेपी का है ED, IT और CBI से गठबंधन

बीजेपी पर अखिलेश का बड़ा तंज
बीजेपी पर अखिलेश का बड़ा तंज

Politalks.News/UttarPradesh. विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले आयकर विभाग (Income Tax) की छापेमारी ने प्रदेश में सियासी गर्माहट पैदा कर दी है. चुनाव से ठीक पहले कानपूर (Kanpur) के व्यापारी पीयूष जैन (Piyush Jain) के घर की गई IT रैड और उसमें मिले 200 करोड़ रूपये के बाद अब आयकर विभाग की टीम कन्नौज (Kannauj) पहुंच चुकी है. IT विभाग के निशाने पर अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एमएलसी पुष्‍पराज जैन पम्‍पी (Pushpraj Jain Pampi) है. फिलहाल आयकर विभाग के अधिकारी उनके आवास सहित 60 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. इसी बीच सपा प्रमुख और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने समाजवादी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अखिलेश यादव ने एक प्रेसवार्ता कर कहा कि, ‘जब बीजेपी (BJP) की डिजिटल टीम समाजवादी इत्र बनाने वाले की सही पहचान नहीं कर पाई और गलती से उनके ही समर्थक पीयूष जैन के घर छापा पड़ गया तो सच बाहर आ गया.’

समाजवादी पार्टी के कन्नौज स्थित कार्यालय से एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘ कुछ दिन पहले से ही समाजवादियों के ऊपर छापे पड़ेंगे ऐसी कई ख़बरें अखबार में पढ़ने को मिलती थी. देखो समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लोगों के ऊपर छापे पड़ रहे हैं और दिल्ली से जब भी भारतीय जनता पार्टी का यूपी में कार्यक्रम होता है लगता है कि अपने साथ में इन विभागों को भी बुलाते हैं.’ इत्र व्यापारी के घर पड़े छापे का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘यह भारतीय जनता पार्टी के लोग नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले यह सौहार्द की सुगंध को कैसे पसंद करेंगे?’

यह भी पढ़े: रामलला का मंदिर उसी जमीन पर बन रहा, रोक सको तो रोक लो- अयोध्या में शाह की सियासी ललकार

प्रेसवार्ता के दौरान अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, ‘जानबूझकर बीजेपी के लोग सपा को तो बदनाम करना ही चाहते हैं लेकिन दुख बात ये है कि लखनऊ से लेकर दिल्ली वाले तक कन्नौज जिसका इतिहास सुगंध और इत्र का है इसी से इसकी पहचान दुनिया में है उसको बदनाम करने में लगे हुए हैं. हम और हमारी पार्टी तो पहले दिन से कह रही है कि, पहले दिन से कह रहे हैं जिस जगह पहले छापा मारा इन्होंने, उससे समाजवादी पार्टी का कोई रिश्ता नहीं है. जिस पर छापा पड़ा पहली बार, उससे BJP और BJP के लोगों का का संबंध है.

बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी बताए इतने बड़े पैमाने पर रुपया कैसे निकला? जिस BJP ने बताया कि नोटबंदी के बाद कालाधन नहीं आएगा, GST लागू हो जाने से व्यापार का सरलीकरण होगा इससे व्यापार अच्छा हो सकेगा. क्या हुआ? बीजेपी के विभाग ढूंढने गए थे सपा के पुष्प राज जैन को और खोज निकाला इन्होंने BJP के सहयोगी पीयूष जैन को. अब अपनी इस गलती की खींज मिटाने के लिए इन्होंने फिर छापा मारा है.’

यह भी पढ़े: UP को नहीं बनने दूंगा एक परिवार की जागीर, नोट के पहाड़ खोद रही है हमारी JCB- योगी के निशाने पर अखिलेश

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, ‘यह भाजपा के लोग नफरत फैलाने वाले लोग हैं. जहां-जहां चुनाव होता है और उन्हें लगता है कि यह हार रहे हैं वहाँ ये छापा मारते हैं. पीयूष जैन के यहां छापामारी के दौरान सपा को बदनाम करने की खूब कोशिश की गई. हिटलर के जमाने में उनके यहां सिर्फ एक प्रोपेगेंडा मिनिस्‍टर था. यहां पूरी की पूरी प्रोपेगेंडा पार्टी है.’ अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, ‘उन्हें हार सताने लगी हैं, जबसे हार दिखाई दे रही है दिल्ली से न जाने कितने नेता आ गए हैं और यह नेताओं का आना रुकेगा नहीं.’

आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘जैसे जैसे भाजपा को हार का डर और हारने के करीब पहुंचेगी तो ना केवल नेता दिखाई देंगे बल्कि इनके जो सहयोगी संगठन है इनकम टैक्स, ED,CBI जिनसे इन्होंने गठबंधन किया है वह भी दिखाई देंगे. हमने तो क्षेत्रीय दलों से गठबंधन किया है लेकिन BJP ने अंदर से इन लोगों से हाथ मिला लिया है.’ भाजपा की रैलियों में आ रही भीड़ को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘इनकी जो रैलियां हो रही है बसों में लोगों को जबरदस्ती बिठाते हैं. इनके लेखपाल, तहसीलदार, SDM, DM लगता है यह चुनाव लड़ रहे हैं. जो शहर के प्रतिष्ठित लोग हैं, उनको धमकाया जाता है कप्तान धमकाते है, उसके बाद बसे इकट्ठा होती है कुछ जगह पैसा देकर मनरेगा के लोगों को लालच देकर कि आज तो केवल रैली में भाषण सुनना है और पेमेंट आपका हो जाएगा.’

यह भी पढ़े: पंजाब कांग्रेस में CM फेस को लेकर टकराव! पार्टी के लिए मजबूरी बनी चन्नी-सिद्धू-जाखड़ की तिकड़ी

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, ‘इनकी यात्रा में जितनी भीड़ आ रही है उतनी भीड़ तो चौमिन के ठेले पर आ जाती है. इन्होंने राजनीति को दूषित किया है नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले लोग हैं. यह कन्नौज के लोग जो सुगंध को पसंद करते हैं आने वाले समय में इन लोगों को सबक सिखाने का काम करेंगे. कागज के फूल से कभी खुशबू नहीं आ सकती यह झूठ के फूल वाले लोग हैं. यह झूठ का फूल है भारतीय जनता पार्टी.’ अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, ‘यह सरकार जाने वाली है अगले वर्ष नई सरकार आने वाली है.’

Leave a Reply