पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की बहन अंजू सहवाग आम आदमी पार्टी में शामिल, कांग्रेस से लड़ चुकीं चुनाव: पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की बहन अंजू सहवाग ने आज आम आदमी पार्टी की ग्रहण की सदस्यता, इस मौके पर आप के कई नेता रहे मौजूद, AAP के राष्ट्रीय महासचिव पंकज गुप्ता और विधायक सोमनाथ भारती ने अंजू सहवाग को दिलाई पार्टी की सदस्यता, अंजू मदनगीर वार्ड से कांग्रेस की पार्षद रहीं हैं और पेशे से थीं शिक्षिका, अंजू ने कहा- ‘सीएम केजरीवाल द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरित होकर वह अपने सभी समर्थकों के साथ आप में हुई हैं शामिल, आप एक ऐसी पार्टी है जिसने सभी तोड़े हैं प्रोटोकॉल, पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी हम निभाएंगे पूरी शिद्दत से’, अंजू सहवाग ने इससे पहले 2012 के दिल्ली एमसीडी चुनाव में दक्षिणपुरी एक्सटेंशन से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में लड़ा था चुनाव, अंजू ने 558 वोटों के मार्जिन से बीजेपी की आरती देवी को दी मात