पायलट के दम पर चुनाव जीत कर मंत्री बने दोगले भजनलाल जाटव जा बैठे गहलोत खेमे में- रंजीता कोली: गहलोत सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव के पहाड़ों और खनन क्षेत्रों में घूमने का आरोप पर भाजपा सांसद रंजीता कोली का जोरदार पलटवार, जाटव पर निशाना साधते हुए कोली ने कहा- पहले अपने गिरेबान में झांके जाटव जो ठेकेदारों से करते हैं सांठगांठ, यदि मैं किसी से एक रुपया भी लेती हूं या भ्रष्टाचार करती हूं, तो मैं राजनीति से दे दूंगी इस्तीफा, या फिर भ्रष्टाचार की राजनीति करने वाले खुद मंत्री भजनलाल जाटव को दे देना चाहिए इस्तीफा, मैं लोगों की शिकायत पर जाती हूँ खनन क्षेत्र में निरीक्षण के लिए, भजनलाल जाटव उनमें से हैं जो सचिन पायलट के नाम पर न केवल वैर विधानसभा से चुनाव जीते बल्कि मंत्री बने, आज उन्हीं पायलट को धोखा देकर जा बैठे अशोक गहलोत के खेमे में, दोगली बातें करते हैं भजनलाल जाटव, इनकी बातों के नहीं हैं कोई मायने, जाटव भ्रष्टाचार में लिप्त हैं यह बात तो बोल चुके हैं खुद उनकी सरकार के विधायक और मंत्री, PWD विभाग को भ्रष्टाचार का अड्डा बना रखा है जाटव ने
RELATED ARTICLES