लोकसभा चुनाव के बाद राज्यसभा की 10 सीटें हुई खाली, जानिए किन प्रदेशों की सीटों पर अब होगा चुनाव

wfe
wfe

लोकसभा चुनावों में राज्यसभा के 10 सांसद जीतकर पहुँचे लोकसभा, ऐसे में अब राज्यसभा की 10 सीटें हो गई है खाली, जिसमें असम से राज्यसभा सांसद कामाख्या प्रसाद तासा और सर्बानंद सोनोवाल, बिहार से मीसा भारती और विवेक ठाकुर, हरियाणा से दीपेंद्र सिंह हुड्डा, मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से उदयनराजे भोसले और पीयूष गोयल, राजस्थान से केसी वेणुगोपाल, त्रिपुरा से बिप्लब कुमार देब की सीट हुई है खाली, अब असम की 2, बिहार की 2, महाराष्ट्र की 2, हरियाणा की 1, मध्यप्रदेश की 1, राजस्थान की 1, त्रिपुरा की 1 सीट पर होगा चुनाव, ऐसे में राज्यसभा की 10 सीटों के चुनाव के लिए अब जल्द ही जारी हो सकती है अधिसूचना

Google search engine