प्रियंका गांधी वाराणसी से लड़ती चुनाव तो मोदी 2-3 लाख वोटों से हार जाते- राहुल गांधी

rahul gandhi
rahul gandhi

लोकसभा चुनाव में उत्तरप्रदेश में इंडिया गठबंधन के शानदार प्रदर्शन के बाद कांग्रेस पार्टी ने की आभार सभा, इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, वहीं इस दौरान राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिया बड़ा बयान, राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा- बीजेपी को जवाब अयोध्या की जनता ने भी दिया है और सिर्फ अयोध्या में ही नहीं, वाराणसी में जान बचा कर निकले है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आगे राहुल गांधी ने कहा- मैं आपको कहता हूं और मेरी बहन प्रियंका से कह रहा हूं कि अगर ये लड़ जाती वाराणसी में, अगर ये लड़ गई होती तो आज हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री दो-तीन लाख वोटों से हार जाते वाराणसी का चुनाव, इतना ही नहीं राहुल ने आगे यह भी कहा कि मैं यह बात नहीं बोल रहा हूं अहंकार में, मैं यह कह रहा हूं इसलिए, क्योंकि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री को जनता ने दिया है मैसेज कि यह आपकी जो राजनीति है हमें नहीं लगी अच्छी, हम हैं इसके खिलाफ, हम हैं नफरत के खिलाफ, हम हैं हिंसा के खिलाफ, हम चाहते है मोहब्बत का देश, हम चाहते हैं प्रगति, हम हैं बेरोजगारी के खिलाफ, आपने 10 साल इस देश में फैलाई बेरोजगारी, हिंदुस्तान कि जनता ने नरेंद्र मोदी को दिया है जवाब

Google search engine