हमें इंडिया गठबंधन की जरूरत नहीं, हम विपक्ष में जरूर रहेंगे लेकिन स्वतंत्र रहेंगे- राजकुमार रोत

Rajkumar Roat
Rajkumar Roat

राजस्थान से जुड़ी बड़ी खबर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट से भारत आदिवासी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसद का बड़ा बयान, इंडिया गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान, आज एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा- एनडीए ने बना ली है सरकार, इंडिया गठबंधन विपक्ष में मजबूत भूमिका निभाते हुआ आएगा नजर, जिस विचारधारा से हम लड़े थे चुनाव, हम सभी जगह स्वतंत्र रूप से लड़े थे चुनाव, बांसवाड़ा में भी स्वतंत्र रूप से हमने लड़ा था चुनाव, कांग्रेस के दिग्गज नेता थे मालवीय और वह भाजपा में हो गए थे शामिल, मेरे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से है अच्छे संपर्क, गोविंद सिंह डोटासरा और रंधावा जी से पहले से थे मेरे अच्छे संबंध, मैंने उनसे निवेदन किया की आप मालवीय को सीखाना चाहते हो सबक, जिसको कांग्रेस ने दिया सब कुछ, जिसने कांग्रेस को दिया धोखा, इसके बाद उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी से नामांकन दाखिल करवाया, लेकिन वह भी निकला बीजेपी का, इसके बाद उन्होंने रिस्क लेते हुए गठबंधन की घोषणा की, जिसका हमें मिला बहुत फायदा, इंडिया गठबंधन के लिए जो पार्टियों की लिस्ट बनी थी उसमें नहीं थे हम, चुनाव के बाद उनका आया था निमंत्रण, लेकिन हमारा कहना है कि हम रहेंगे स्वतंत्र, इंडिया गठबंधन के साथ हमारा जरूर रहेगा सॉफ्ट कॉर्नर, कांग्रेस अभी नहीं बना रही है सरकार, इंडिया गठबंधन को अभी नहीं है हमारी जरूरत, हमने कहा है कि यह सब देखा जाएगा भविष्य में, भविष्य में अगर आप कहीं बनाने जा रहे होंगे सरकार, तो जो मुद्दे हैं हमारे उनके हिसाब से हम आपसे करेंगे बात, आप उन मुद्दों को एक्सेप्ट करोगे, तो हम बात बढ़ाएंगे आगे, औपचारिक रूप से मेरी इंडिया गठबंधन के कई साथियों से हुई है मुलाकात, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी हुई मेरी मुलाकात, अभी हम हैं स्वतंत्र, हम विपक्ष में जरूर रहेंगे लेकिन इंडिया गठबंधन में नहीं, हमारी पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद ही होगा सब कुछ तय, अभी हमें भी नहीं है जरूरत, उन्हें भी नहीं जरूरत, हम विपक्ष में जरूर रहेंगे लेकिन स्वतंत्र रहेंगे

Google search engine