Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में बढ़ेंगी 7 असेंबली सीट, सुशील चंद्रा बोले-...

परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में बढ़ेंगी 7 असेंबली सीट, सुशील चंद्रा बोले- ‘सब पहले से तय होता तो हम क्यों आते’?: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के परिसीमन निर्धारण की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का काम शुरू, जम्मू-कश्मीर में परिसीमन आयोग का दौरा, चार दिन के दौरे के आखिरी दिन परिसीमन आयोग ने तमाम प्रतिनिधिमंडलों से की मुलाकात, दौरे के आखिरी दिन आयोग के साथ मौजूद मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा का बयान- परिसीमन निर्धारण के बाद राज्य में बढ़ेंगी 7 विधानसभा सीटें, आयोग के ड्राफ्ट को रखा जाएगा जनता के बीच और इस पर भी मांगी जाएंगी आपत्तियां’, एक सवाल के जवाब में चंद्रा ने कहा कि- ‘सब पहले से ही तय होता तो हम क्यों आते?, पिछले चुनाव तक जम्मू-कश्मीर में थीं कुल 87 विधानसभा सीटें, लद्दाख के अलग केंद्र शासित राज्य होने के बाद सूबे में बची कुल 83 सीटें, अब नए परिसीमन निर्धारण के बाद प्रदेश में हो जाएंगी 90 विधानसभा सीट, जिन पर परिसीमन के बाद करवाया जाएगा चुनाव, परिसीमन का निर्धारण किया जाएगा 2011 की जनगणना के आधार पर

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
अखिलेश का योगी पर वार, पप्पु यादव पर पलटवार- ‘सीएम योगी खुद दे रहें हैं गुंडों को बढ़ावा, इनका जल्द होने वाला है सफाया’: ब्लॉक प्रमुख चुनावों के नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश में हुई जमकर हिंसा, अब हो रही जमकर बयानबाजी, अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, साथ ही अखिलेश यादव ने जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव के तंज का भी दिया जवाब, चुनावी हिंसा को लेकर अखिलेश यादव ने कहा- ‘प्रदेश में कोई भी नहीं है सुरक्षित, बीजेपी की सरकार को जनता ही सिखाएगी सबक, अखिलेश यादव ने कहा- ‘माताप्रसाद पांडेय जी को नामांकन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के गुंडों का करना पड़ा सामना, लखीमपुर की घटना को लेकर अखिलेश का बयान- ‘हमारी बहन की गलती सिर्फ यही थी कि वो थी एक समर्थक, मुख्यमंत्री जी बताएं कि आखिर गुंडों को किसने दी खुली छूट, ये सब हुआ है मुख्यमंत्री के इशारे पर, मुख्यमंत्री खुद गुंडों को दे रहे हैं बढ़ावा, जल्द ही उत्तर प्रदेश से हो जाएगा इनका सफाया, पप्पू यादव के तंज पर अखिलेश यादव का जवाब, यादव ने कहा- ‘हां, हमसे ना हो पाएगा, लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता चाहती है बदलाव, यूपी में जल्द ही चलेगी बदलाव लहर’, जन अधिकार पार्टी के पप्पू यादव ने ट्वीट कर अखिलेश पर कसा था तंज, पप्पू यादव ने लिखा था- ‘बाबू अखिलेश यादव जी, आप से न हो पाएगा, सड़क पर संघर्ष! इतनी बड़ी पार्टी, इतना संसाधन हो तो BJP वालों की गुंडई और ढोंगी के दुःशासन का होश ठिकाने लगा देता! एक बहन का बीच सड़क पर चीरहरण और आप आराम से बैठे हो! जेल से निकलता हूं, संघर्ष के लिए पार्टी आउटसोर्स कर दीजिएगा! फिर दिखाते हैं’
Next article
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img