परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में बढ़ेंगी 7 असेंबली सीट, सुशील चंद्रा बोले- ‘सब पहले से तय होता तो हम क्यों आते’?: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के परिसीमन निर्धारण की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का काम शुरू, जम्मू-कश्मीर में परिसीमन आयोग का दौरा, चार दिन के दौरे के आखिरी दिन परिसीमन आयोग ने तमाम प्रतिनिधिमंडलों से की मुलाकात, दौरे के आखिरी दिन आयोग के साथ मौजूद मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा का बयान- परिसीमन निर्धारण के बाद राज्य में बढ़ेंगी 7 विधानसभा सीटें, आयोग के ड्राफ्ट को रखा जाएगा जनता के बीच और इस पर भी मांगी जाएंगी आपत्तियां’, एक सवाल के जवाब में चंद्रा ने कहा कि- ‘सब पहले से ही तय होता तो हम क्यों आते?, पिछले चुनाव तक जम्मू-कश्मीर में थीं कुल 87 विधानसभा सीटें, लद्दाख के अलग केंद्र शासित राज्य होने के बाद सूबे में बची कुल 83 सीटें, अब नए परिसीमन निर्धारण के बाद प्रदेश में हो जाएंगी 90 विधानसभा सीट, जिन पर परिसीमन के बाद करवाया जाएगा चुनाव, परिसीमन का निर्धारण किया जाएगा 2011 की जनगणना के आधार पर
RELATED ARTICLES