उत्तरप्रदेश: विकास दुबे केस की सीबीआई जांच हो तो कई बड़े नामों का हो सकता है खुलासा- प्रियंका गांधी, मोस्टवांटेड विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना: ट्वीट कर कहा- “कानपुर के जघन्य हत्याकांड में यूपी सरकार को जिस मुस्तैदी से काम करना चाहिए था, वह पूरी तरह फेल साबित हुई, अलर्ट के बावजूद आरोपी का उज्जैन तक पहुंचना, न सिर्फ सुरक्षा के दावों की पोल खोलता है बल्कि मिलीभगत की ओर इशारा करता है, तीन महीने पुराने पत्र पर ‘नो एक्शन’ और कुख्यात अपराधियों की सूची में ‘विकास’ का नाम न होना बताता है कि इस मामले के तार दूर तक जुड़े हैं, ऐसे में यूपी सरकार को मामले की CBI जांच करा सभी तथ्यों और प्रोटेक्शन के ताल्लुकातों को जगज़ाहिर करना चाहिए”

13 05 2020 Priyanka Yogi 3 1 20266527 15190462
13 05 2020 Priyanka Yogi 3 1 20266527 15190462
Google search engine