सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अब ED ने सीएम KCR की बेटी से 9 घंटे तक की पूछताछ, 16 को फिर बुलाया

img 20230311 220944
img 20230311 220944

दिल्ली शराब नीति मामले मे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से प्रवर्तन निदेशालय ने नौ घंटे तक की लंबी पूछताछ, अब 16 मार्च को फिर से ईडी ने समन किया है कविता को, आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इसी मामले में पहले से ही हैं ईडी की हिरासत में, सिसोदिया को दिल्ली की नई शराब नीति तैयार करने के मामले में कथित भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई ने किया है गिरफ्तार, दिल्ली शराब नीति मामले की जांच का मुख्य फोकस बिचौलियों, व्यापारियों और राजनेताओं के एक कथित नेटवर्क पर है, जिसे केंद्रीय एजेंसियों ने दिया है”साउथ ग्रुप” का नाम, ईडी का आरोप है कि “साउथ ग्रुप” की कंपनियों की मदद करने के लिए शराब नीति में किया गया बदलाव, “साउथ ग्रुप” के लोगों में से एजेंसियों के निशाने पर के हैं सीएम केसीआर की बेटी कविता भी, चूंकि कविता के पिता के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव हैं एक प्रमुख विपक्षी नेता, इसलिए भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार पर झूठे मामलों में विपक्षी नेताओं को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करने के लग रहे हैं आरोप

Google search engine