Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़वीरांगनाओं के साथ राजनीति करते हुए आपको जरा भी लज्जा नहीं आती...

वीरांगनाओं के साथ राजनीति करते हुए आपको जरा भी लज्जा नहीं आती अशोक गहलोत जी?- किरोड़ी मीणा

Google search engineGoogle search engine

पुलवामा शहीदों की तीन वीरांगनाओं को जबरन धरने से उठाकर घर भेजने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शेखावाटी और मारवाड़ क्षेत्र की कई वीरांगनाओं से अपने आवास पर की मुलाकात, इसके बाद जो कि था तय ही, कि सीएम से मिलने वाली इन वीरांगनाओं ने की शहीद की पत्नी और बच्चों के अलावा दूसरे रिश्तेदार को नौकरी नहीं देने की पैरवी, सभी वीरांगनाओं ने एक स्वर में मीडिया से कहा- केवल शहीद के बच्चों को है राज्य सरकार की ओर से नौकरी पाने का अधिकार, वीरांगनाओं की ओर से देवर, जेठ या अन्य पारिवारिक सदस्यों को नौकरी दिलाने के लिए आंदोलन करना है गलत, इस मामले में राज्य सरकार का रुख है सही और संवेदनशील,’ वीरांगनाओं की मुख्यमंत्री गहलोत से मुलाकात पर बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट कर किया पलटवार, कहा- यह कैसी उलटबांसी है, कि वीरांगनाओं का अपमान करने वाले अशोक गहलोत जी आज वीरांगनाओं से कर रहे हैं मुलाकात, पर आपके द्वार पर दस दिनों तक आपसे मिलने की गुहार लगाने वाली भूखी-प्यासी वीरांगनाएं क्या आपको नहीं दीं थी दिखाई? वीरांगनाओं के साथ राजनीति करते हुए आपको जरा भी लज्जा नहीं आती? क्या मंजु जाट, सुंदरी गुर्जर, मधुबाला मीना नहीं हैं वीरांगना? मंजु जाट को आपने अपहृत कर छुपा रखा है पर वह वीरभार्या अभी भी गरज रही है कि आप उसके साथ ऐसा बर्ताव क्यों कर रहे हो? अशोक गहलोत जी वीरांगनाओं के साथ फोटो तो खिंचवा लो पर, श्रीमती मंजू जाट के सवालों का उत्तर भी तो दो’

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img