आखिर सिद्धू की जिद के आगे झुके चन्नी, एडवोकेट जनरल का इस्तीफा मंजूर, DGP की भी होगी छुट्टी!: आखिरकार पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के आगे झुकी चरणजीत सिंह चन्नी सरकार, राज्य के महाधिवक्ता अमर प्रीत सिंह देओल का इस्तीफा मंजूर किया सीएम चन्नी ने, महाधिवक्ता के इस्तीफे के बाद अब पुलिस महानिदेशक को भी बदलने की तैयारी भी हुई शुरू, देओल की नियुक्ति का पुरजोर तरीके से विरोध किया था सिद्धू ने, जिससे आहत देओल ने 1 नवंबर को दे दिया था अपना इस्तीफा, जिसे आज मंगलवार को कर लिया गया स्वीकार, बीती 27 सितंबर को ही चन्नी सरकार ने पंजाब का महाधिवक्ता नियुक्त किया था देवोल को, जिसके बाद से नाराज चल रहे थे नवजोत सिंह सिद्धू, बीते सोमवार को ही सीएम चन्नी और सिद्धू के साथ बैठक की थी प्रभारी हरीश चौधरी ने, बैठक के दौरान सिद्धू ने राज्य के महाधिवक्ता एपी एस देओल और कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) इकबाल प्रीत सिंह सहोता की नियुक्ति का उठाया था मुद्दा

img 20211109 205529
img 20211109 205529

Leave a Reply