देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की आज हो रही मतगणना, पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट का नतीजा आया सामने, आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत ने करीब 37 हज़ार वोटों से जीता उपचुनाव, मोहिंदर भगत को मिले कुल 55246 वोट, वहीं भाजपा के शीतल अंगुराल 17921, कांग्रेस के सुरिंदर कौर को 16757, एसएडी से सुरजीत कौर को 1242 व बीएसपी के बिंदर कुमार को मिले 734 वोट, इस चुनाव में भाजपा रही दूसरे नंबर पर, तो कांग्रेस रही तीसरे नंबर पर