देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के आज आ रहे नतीजे, उत्तराखंड की मंगलौर सीट का नतीजा आया सामने, आखिरी चार चरणों में हुए बड़े उलटफेर के बीच कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने जीता चुनाव, काजी निजामुद्दीन ने महज 1449 वोटों से जीता उपचुनाव, कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को मिले 32,710 वोट, वहीं भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को मिले 31,261 वोट, इस सीट पर 10 जुलाई को कुल 68.24 प्रतिशत हुआ था मतदान