उत्तराखंड की मंगलौर सीट से कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने जीता विधानसभा उपचुनाव

kaji
kaji

देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के आज आ रहे नतीजे, उत्तराखंड की मंगलौर सीट का नतीजा आया सामने, आखिरी चार चरणों में हुए बड़े उलटफेर के बीच कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने जीता चुनाव, काजी निजामुद्दीन ने महज 1449 वोटों से जीता उपचुनाव, कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को मिले 32,710 वोट, वहीं भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को मिले 31,261 वोट, इस सीट पर 10 जुलाई को कुल 68.24 प्रतिशत हुआ था मतदान

Google search engine