‘आम आदमी पार्टी छोटा मोटा गैंग नहीं बल्कि है चोरों की बारात और इसका दूल्हा है अरविंद केजरीवाल’

दिल्ली MCD चुनाव को लेकर सियासी वार पलटवार का दौर चरम पर, बीजेपी ने स्टिंग वीडियो जारी कर आम आदमी पार्टी पर लगाया आरोप और जारी वीडियो को बताया 'मदर ऑफ ऑल स्टिंग्स', बोले अरविंद केजरीवाल- बीजेपी रोज करती है नौटंकी, शराब घोटाला, बस घोटाला, टिकट घोटाला लेकिन जांच में नहीं निकला कुछ अब इसकी भी करा लो जांच

बीजेपी के निशाने पर आम आदमी पार्टी
बीजेपी के निशाने पर आम आदमी पार्टी

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली MCD चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी बढ़ती ही जा रही है. 4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली MCD चुनाव के लिए भाजपा एवं आम आदमी पार्टी के बीच तीखा मुकाबला देखा जा रहा है. ऐसे में बीजेपी और आप नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी अब और भी तीखी हो चली है. सोमवार को पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक वीडियो जारी कर आम आदमी पार्टी पर टिकेटों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया. यही नहीं पात्रा ने बताया कि रोहिणी वार्ड 54 से टिकट की दावेदार रही बिंदु श्रीराम ने आम आदमी पार्टी का स्टिंग कर उनकी पोल खोली है. अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि जहां भी भ्रष्टाचार हो रहा है वहां का स्टिंग कर लीजिये.’ वहीं बिंदु श्रीराम भी पत्रकार वार्ता के दौरान मौजूद रही और उन्होंने कहा कि, ‘आम आदमी पार्टी कोई छोटा मोटा गैंग नहीं है, यह चोरों की बारात है और इसका दूल्हा अरविंद केजरीवाल है.’ वहीं इस मुद्दे की भी अरविंद केजरीवाल ने जांच करने की बात कही है.

दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप की सियासत अपने चरम पर पहुंच गई है. सोमवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्र ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी को लेकर स्टिंग ऑपरेशन का एक और वीडियो जारी किया है. भाजपा प्रवक्ता ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि ‘आप’ नेता उगाही करने में व्यस्त हैं.’ यही नहीं संबित पात्रा ने कहा कि, ‘यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि ‘दिस इज मदर ऑफ ऑल स्टिंग्स.’ संबित पात्रा ने कहा कि, ‘स्टिंग का कल्चर अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया था. जब वह पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने एलान किया था और अपने कार्यकर्ताओं को कहा था कि डरना नहीं. आप सब अपने पास ऐसे डिवाइस रखो, मोबाइल रखो इत्यादि और कहीं भी अगर भ्रष्टाचार हो रहा हो, कोई आपसे पैसा मांग रहा हो, कोई आपको ठगने की कोशिश कर रहा हो या कोई आपको लूटने की कोशिश कर रहा हो तो वीडियो बना लेना.’

यह भी पढ़े: ‘देश में शुरू होने वाली है लड़ाई, ऐसे में हालात इतने भी मत बिगाड़ो मोदी जी जिसे सुधारा ना जा सके’

संबित पात्रा ने आगे कहा कि ‘इस वीडियो को देख ऐसा लगता है कि अब ये हेल्पलाइन यथाशीघ्र भारतीय जनता पार्टी को जारी करना पड़ेगा क्योंकि रह-रहकर आम आदमी पार्टी के दफ्तर के अंदर से, उनके नेताओं के बीच में से जिस प्रकार के स्टिंग उभरकर आ रहे हैं, ये अपने आप में दिखाता है कि भ्रष्टाचार के दलदल में अरविंद केजरीवाल जी और उनकी आम आदमी पार्टी आज डूबी हुई है, पूरी तरह से सनी हुई है.’ वीडियो जारी करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि, ‘ये भ्रष्टाचार की कहानी वार्ड नंबर 54, रोहिणी डी की है. रोहिणी एक विधानसभा है, कर यहां से आम आदमी पार्टी से टिकट की उम्मीदवार रही हमारी बहन बिंदू जी बैठी हुई हैं. ये पहले कांग्रेस में थीं, जिसके बाद 2 साल पहले ये आम आदमी पार्टी में आईं. उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें टिकट देगी लेकिन बाद में उन्हें मालूम हुआ कि असली खेल अंदर क्या हो रहा है. सबकुछ मोटा माल का लेना-देना है.’

भाजपा प्रवक्ता सबित पात्रा ने बिंदु श्रीराम के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया के सामने कथित स्टिंग दिखाया. बताया गया है कि खुद बिंदु श्रीराम ने इन्हें अपने कैमरे में कैद किया और एकमुश्त पैसे ना दे पाने की वजह से जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो वीडियो भाजपा को सौंप दिया. पात्रा ने बताया कि बिंदु कांग्रेस की पूर्व नेता हैं और करीब दो साल पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं थीं. पात्रा ने कहा कि बिंदु से 80 लाख रुपए की डिमांड की गई थी. बिंदु जी ने अरविंद केजरीवाल की सलाह मानी जो उन्होंने स्टिंग के लिए दी थी. बिंदु जी ने भी ऐसे ही जाल बिछाया जिसमें केजरीवाल के एक से एक दिग्गज फंस गए. पात्रा ने आप नेता पुनीत गोयल, आरआर पठानिया, दिनेश श्रॉफ आदि का नाम लिया. उन्होंने गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, आतिशी मार्निला, आदिल खान की कमेटी का भी जिक्र किया. हालांकि पॉलिटॉक्स इस स्टिंग की पुष्टि नहीं करता है.

यह भी पढ़े: गुजरात चुनाव: कांग्रेस की राह में रोड़े अटकाती राजनीति का नया नाम ‘मेघा पाटकर’, जानिए क्यों?

वहीं पत्रकार वार्ता के दौरान स्टिंग करने वाली बिंदु श्रीराम भी मौजूद रही. बिंदु ने कहा कि, ‘बिंदु श्रीराम ने कहा कि, ‘यह छोटा मोटा गैंग नहीं है. यह चोरों की बारात है, जिसका दूल्हा अरविंद केजरीवाल है. एमसीडी में सरकार बनाने का दावा करते हुए ये जमीनी कार्यकर्ता से मेहनत कराते हैं और धनवान को टिकट बेच देते हैं. इन्होंने कई जगहों से पैसे बटोरे हैं. वे लोग अब रो रहे हैं.’ वहीं बिंदु ने दिल्ली और गुजरात की जनता से आम आदमी पार्टी को वोट ना देने की अपील की. उन्होंने गुजराती में गुजरात के मतदाताओं से कहा कि, ‘जो टिकट बेच सकता है वह गुजरात को भी बेच सकता है.’

वहीं इस मामले पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। एक मीडिया समूह से बात करते हउए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘BJP रोज़ नई नौटंकी लेकर आती है, शराब घोटाला, बस घोटाला, टिकट घोटाला लेकिन जब जांच होती है तो उसमें कुछ नहीं मिलता. मैं तो कहता हूँ कि इस वीडियो की भी जांच करा लो. गुजरात का युवा BJP द्वारा पेपर फोड़े जाने से परेशान, उम्मीद से AAP के साथ है। मैं हर युवा से कहता हूँ कि अपने घर में सभी का वोट सुनिश्चित करें.

Leave a Reply