Satya Pal Malik On Narendra Modi. ‘इंदिरा गांधी की सत्ता भी चली गई, जबकि लोग कहते थे कि उन्हें कोई नहीं हटा सकता, उसी तरह एक दिन आप भी चले जाएंगे, इसलिए हालात इतने भी न बिगाड़ें कि जिसे सुधारा नहीं जा सके, कुछ समय में देश में कई तरह की लड़ाई शुरू होने वाली है, किसान फिर से सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे,’ ये कहना है मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का. सेवानिवृति के बाद से सत्यपाल मलिक अब खुलकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. साथ ही किसान आंदोलन के पुनः शुरू होने का भी दावा ठोक रहे हैं. रविवार को जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ नेता निर्मल चौधरी के पदभार ग्रहण में शिरकत करने पहुंचे सत्यपाल मलिक ने मीडिया से OBC आरक्षण सहित कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की.
रविवार को जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम का आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी मौजूद रहे. इस दौरान सत्यपाल मलिक ने अपने राज्यपाल के 5 कार्यकाल के दिनों को याद करते हुए अपने राजनीतिक अनुभव जहां विद्यार्थियों के साथ साझा किए तो, वहीं केन्द्र सरकार को भी जमकर कटघरे में खड़ा किया. वहीं OBC आरक्षण को लेकर भी सत्यपाल मलिक की प्रतिक्रिया सामने आई. सत्यपाल मलिक ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘भारतीय सेना को OBC आरक्षण में कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए, जो छेड़छाड़ करेगा वो जाएगा. राजनेताओं को भी इसमें साफ समझ लेना चाहिए. इस आंदोलन में मैं हमेशा इनके साथ खड़ा रहूंगा.’
यह भी पढ़े: गुजरात चुनाव: कांग्रेस की राह में रोड़े अटकाती राजनीति का नया नाम ‘मेघा पाटकर’, जानिए क्यों?
वहीं सत्यपाल मलिक ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘एक बार मैंने प्रधानमंत्री से कहा था कि चाहे आप राजनीति में रहे ना रहे लेकिन जब बात अपने समाज की आए तो आवाज उठानी चाहिए और उनके हक के लिए आगे आना चाहिए. किसान 4 महीनों तक सड़कों पर पड़े रहें लेकिन उनसे बात करने के लिए कोई आगे नहीं आया. 750 किसानों की मौत हो गई. एक कुतिया की मौत पर दिल्ली से शोक संदेश आ जाता है, लेकिन 750 किसानों की मौत पर किसी को कोई चिंता तक नहीं हुई. उस समय मेरे से रहा नहीं गया. मैं इस्तीफा अपनी जेब में रखकर प्रधानमंत्री से पास पहुंचा था और उनसे कहा था की इन लोगों से बात करो लेकिन प्रधानमंत्री इतने घमंड में थे की किसी की सुनने के लिए तैयार नहीं थे.’ उन्होंने कहा कि, ‘किसान चले जाएंगे लेकिन मैंने कहा कि यह जाएंगे तब जाएंगे लेकिन इससे पहले आप ना चले जाओ या तो अपनी बात मनवा के जाएंगे या फिर आपको हटवा देंगे लेकिन ये बात उनके समझ में नहीं आई.’
यह भी पढ़े: गहलोत के राज में थाना कचहरी हो रहे नीलाम, मंत्री बेबस और नौकरशाही है हावी- जमकर बरसे राठौड़
सत्यपाल मलिक ने आगे कहा कि, ‘कुछ समय में देश में कई तरह की लड़ाई शुरू होने वाली है. किसान फिर से सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे. वहीं, नौजवान भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना सिर्फ किसान कॉम को खत्म करने की साजिश है. क्योंकि किसानों के बच्चे पढ़ लिखकर सेना में अच्छे पदों पर जाते थे. वह लोग दूसरे किसानों के बच्चों को भी पढ़ा लिखा कर सेना में आने का मौका देते थे. अब सिर्फ 3 साल की सेना की नौकरी में युवा कुछ नहीं कर पाएंगे. मुझे पता चला है कि अग्निवीर वाले युवाओं को हथियार छूने की भी इजाजत नहीं होगी. ऐसे में केंद्र सरकार सेना को बर्बाद करने में जुटी है.’
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि, ‘मैं ब्रह्म वाक्य बोल रहा हूं. जिस देश में किसान और नौजवान खुश नहीं है, उस देश को कोई नहीं बचा सकता. मोदी जी को यह समझ लेना चाहिए कि पावर तो आती जाती है. पहले लोग कहते थे कि इंदिरा गांधी को कोई नहीं हटा सकता. लेकिन उन्हें भी जाना पड़ा और मोदी जी को भी जाना पड़ेगा. इसलिए मोदी जी हालात इतने भी मत बिगाड़ो जिसे सुधारा नहीं जा सके.’