Rajendra Rathore In Churu. 5 दिसंबर को राजस्थान की सरदारशहर विधासनभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ती ही जा रही है. कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के निधन के कारण सरदारशहर सीट पर उप चुनाव हाे रहा है. कांग्रेस ने यहां से भंवरलाल शर्मा के बेटे अनिल शर्मा को मैदान में उतारा है वहीं भाजपा ने अशोक कुमार पींचा को टिकट दिया है तो वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने यहां से लालचंद मूंड को अपना प्रत्याशी मैदान में उतारकर मुकबले को रोचक बना दिया है. मतदान की तारीख को नजदीक आते देख अब सभी सियासी दलों के स्टार प्रचारक चुनावी सभाओं में जुट गए हैं. इसी कड़ी में भाजपा के दिग्गज नेता एवं उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अपने पैतृक गांव हरपालसर में विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, साथ ही भाजपा प्रत्याशी अशोक पींचा को भारी मतों से विजयी बनाने का जनता से आह्वान भी किया.
सरदारशहर उपचुनाव के तहत रविवार को राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने चूरू स्थित अपने पैतृक गांव हरपालसर में हजारों समर्थकों के साथ विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘जनसभा में उमड़े हजारों लोगों की उपस्थिति गवाही दे रही है कि राज्य में झूठ और लूट की कांग्रेस सरकार की विदाई का समय जल्द ही आने वाला है. चार सालों में सरकार ने जो भी वादे किये वो सारे झूठे साबित हुए हैं. इससे बड़े दुर्भाग्य की बात क्या होगी कि सरकार को 4 वर्ष पूर्ण होने वाले हैं लेकिन इन चारों में अंतर्कलह से घिरी सरकार को खुद के मंत्री, विधायक व जनप्रतिनिधि ही लगातार चुनौती दे रहे हैं. सरकार में मंत्री बेबस है और नौकरशाही इस कदर हावी है कि मंत्री आपस में उलझ रहे हैं. अपने ही बोझ से सरकार कब गिर जायें यह भी नहीं कहा जा सकता है.’
यह भी पढ़े: ‘कर्नल बैंसला की पगड़ी करेगी गुर्जर आंदोलन का नेतृत्व’ विजय बैंसला का नेतृत्व नहीं है स्वीकार
राजेंद्र राठौड़ ने आगे कहा कि, ‘प्रशासन ने फरवरी 2022 तक के सभी आवेदकों को कृषि कनेक्शन देने का वादा किया था. किसान भाइयों के 2 साल से डिमांड नोटिस भी भरे हुए हैं लेकिन सरकार कृषि कनेक्शन नहीं दे रही है और लगातार बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर कोढ़ में खाज का काम कर रही है. 10 दिनों में किसान कर्जमाफी का वादा पूरा करने की बजाय उनकी जमीनें ही नीलाम की जा रही है. कांग्रेस सरकार ने पिछले दरवाजे से एक बार फिर महंगी दरों पर कोयला खरीदने के नाम पर प्रदेश के 1 करोड़ 42 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को 21 पैसे अतिरिक्त प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज के हिसाब से 375 करोड़ रुपये का जोरदार झटका देने का कुकृत्य भी किया है.’
बिगड़ती कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राज में थाना कचहरी नीलाम हो रहे हैं. एनसीआरबी (NCRB) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दुष्कर्म में राजस्थान देश में पहले पायदान पर है. भीलवाड़ा में स्टाम्प पेपर पर लड़कियों की नीलामी कर पड़ोसी राज्य़ों के साथ विदेश तक बेचा जा रहा है. वहीं दलित अपराधों में भी राजस्थान देश में दूसरे पायदान पर है.’ प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि, ‘राज्य के युवाओं को ना तो बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है और ना ही कोई भी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न हो रही है. रीट भर्ती घोटाले के बाद हाल ही में वनरक्षक परीक्षा का पेपर आउट आना सरकार के माथे पर कलंक है. CMIE के आंकड़ों के अनुसार 30.7% बेरोजगारी दर के साथ राजस्थान देश में दूसरे पायदान पर है.’
यह भी पढ़े: गुजरात चुनाव: कांग्रेस की राह में रोड़े अटकाती राजनीति का नया नाम ‘मेघा पाटकर’, जानिए क्यों?
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि युवाओं के साथ ही राज्य सरकार प्रदेश के लाखों संविदाकर्मियों के साथ भी जनघोषणा पत्र में किये गये वादे के अनुरूप काम ना करके उन्हें धोखा देने का कुकृत्य कर रही है. Rajasthan Contractual Hiring to Civil Post Rules,2022 के अंतर्गत ग्राम पंचायत सहायक, शिक्षाकर्मी व पैराटीचर्स और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत संविदाकर्मियों के लिए पुराने अनुभव की गणना को शून्य करना संविदाकर्मियों के साथ विश्वासघात है.’ जनसभा के दौरान पूर्व विधायक व भाजपा प्रत्याशी अशोक पींचा, पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, उप जिला प्रमुख महेन्द्र न्योल, यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया राजस्थान इकाई के प्रदेशाध्यक्ष पराक्रम सिंह, पंचायत समिति प्रधान मधसूदन, पंचायत समिति चूरू के प्रधान दीपचंद राहड, पूर्व प्रधान विक्रम कोटवाद, जयदेव सिंह, श्यामलाल शर्मा, पूर्व प्रधान छेलू सिंह, भागीरथ सिंह व पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. वासुदेव चावला व बसंत शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने संबोधित किया.